रेगुलेटेड मार्केट के मंडी से 6 मजदूरों को हटाए जाने लेकर गरमाया माहौल, आईएनटीटीयूसी ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट के मंडी में वर्षों से काम कर रहे 6 मजदूरों को गद्धी से हटाये जाने के विरोध मेें आईएनटीटीयूसी ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। उनलोगों का कहना है मंडी के कुछ माफियाओं ने उनके बिहार स्थित गांव से अपने भाई भतीजों को लाकर यहां पूराने मजदूरों की जगह काम पर रख लिया है। ऐसे में पुराने 6 मजदूर जो सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में वर्षों से काम कर रहे थे वे बेरोजगार हो गये हैं।
1 नंबर वार्ड के वाइस प्रेसिडेंट शरीफ चंद्र यादव ने कहा कि ये लोग कौन है गुंडे बदमाश है या नहीं कोई नहीं जानता। उनका कहना है कि ये लोग यहां के वोटर भी नहीं है। इस स्थिति में मजदूर यूनियन का कहना है कि उनके पुराने 6 मजदूरों को वापस काम पर रखा जाये। वे गरीब मजदूर जो वर्षों से यहां काम कर अपना परिवार पालते हैं उन्हें बिना किसी कारण के 15 दिनों पहले काम से निकाल दिया गया है। इसे किसी भी सूरत में माना नहीं जायेगा। इस धरना प्रदर्शन से अगर बात नहीं बनी तो संगठन की ओर से अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गयी है। मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए रेगुलेटेड मार्केट में यह धरना कार्यक्रम पिछले तीन दिनों से चल रहा है।
आज के धरना मंच में सिलीगुड़ी नगरनिगम के 64 नंबर वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन, 1 नंबर वार्ड पार्षद शरीफ चंद्र यादव, आईएनटीटीयूसी मजदूर यूनियन के सचिव उमा शंकर यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.