Home » पश्चिम बंगाल » लापता बच्चे का शव मिलने से फ़ैली सनसनी, पूरे इलाके में छाया मातम

लापता बच्चे का शव मिलने से फ़ैली सनसनी, पूरे इलाके में छाया मातम

उत्तर दिनाजपुर । कामारतोड़ गांव से तीन दिन से लापता एक बच्चे का शव शुक्रवार शाम करणदिघी ईंट-भट्ठे से बरामद किया गया। गुलाम सरवर नामक यह बच्चा तीन दिन पहले कामारतोड़ गांव से अपने दादा आबुल मियां के घर से. . .

उत्तर दिनाजपुर । कामारतोड़ गांव से तीन दिन से लापता एक बच्चे का शव शुक्रवार शाम करणदिघी ईंट-भट्ठे से बरामद किया गया। गुलाम सरवर नामक यह बच्चा तीन दिन पहले कामारतोड़ गांव से अपने दादा आबुल मियां के घर से लापता हो गया था। उसका शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है और बच्चे के परिवार के साथ पूरे इलाके के लोग मर्माहत है।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और इस मामले में हरिनतोर गांव के मोहम्मद मेकाइल (35) नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम को करणदिघी ईंट-भट्ठे से किशोर का शव बरामद किया। इस घटना में पुलिस ने मृतक गुलाम सरवर की मां सेली खातून, मौसी शेरीना बीबी और मोहम्मद मेकाइल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान