Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

लालू के ओएसडी रहे भोला यादव अरेस्ट, सीबीआई ने रेलवे भर्ती घोटाले में पटना-दरभंगा में 4 ठिकानों पर की छापेमारी

- Sponsored -

- Sponsored -


पटना। सीबीआई ने लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सीबीआई टीम रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में पड़ताल करने पटना और दरभंगा पहुंची। यहां 4 ठिकानों पर छापेमारी की। इसी सिलसिले में भोला यादव को गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में हुई, इतना ही नहीं सीबीआई ने बिहार के पटना और दरभंगा में चार ठिकानों पर छापे भी मारे हैं।
भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे। लालू यादव उस वक्त केंद्रीय रेल मंत्री थे, उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था। आरोप है कि भोला यादव ही घोटाले का कथित सरगना है।
जमीन और प्लॉट के बदले दी गई नौकरी
दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई।
सीबीआई ने लालू के ठिकानों पर भी मारे थे छापे
इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी। सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark