Home » कुछ हटकर » लुप्त प्रजाति का सांप बस्ती इलाके में मिला

लुप्त प्रजाति का सांप बस्ती इलाके में मिला

मालदा। मालदा रेल लाइन के नजदीक स्थित कृष्णपल्ली शांति कॉलोनी इलाके से एक विषैला सांप बरामद होने से लोगों में डर एवं भय का माहौल देखा गया। सोमवार सुबह 11 बजे के करीब शांति कालोनी के कुछ लोगों ने सांप. . .

मालदा। मालदा रेल लाइन के नजदीक स्थित कृष्णपल्ली शांति कॉलोनी इलाके से एक विषैला सांप बरामद होने से लोगों में डर एवं भय का माहौल देखा गया। सोमवार सुबह 11 बजे के करीब शांति कालोनी के कुछ लोगों ने सांप को देखा और इसके बाद उन्होंने सांप पकड़ने वाले निताई हाल्दर को खबर दी। खबर पाकर वह मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ लिया।
निताई ने बताया कि गोरखा जाति का यह सांप बहुत विषैला है। इस जाति के सांप लुप्त होते जा रहे हैं। इनके संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वह इस सांप को वन विभाग को सौप देंगें, ताकि उसको सुरक्षित जगह में छोड़ा जा सके।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान