मालदा। मालदा रेल लाइन के नजदीक स्थित कृष्णपल्ली शांति कॉलोनी इलाके से एक विषैला सांप बरामद होने से लोगों में डर एवं भय का माहौल देखा गया। सोमवार सुबह 11 बजे के करीब शांति कालोनी के कुछ लोगों ने सांप को देखा और इसके बाद उन्होंने सांप पकड़ने वाले निताई हाल्दर को खबर दी। खबर पाकर वह मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ लिया।
निताई ने बताया कि गोरखा जाति का यह सांप बहुत विषैला है। इस जाति के सांप लुप्त होते जा रहे हैं। इनके संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वह इस सांप को वन विभाग को सौप देंगें, ताकि उसको सुरक्षित जगह में छोड़ा जा सके।
Post Views: 1