Home » क्राइम » लूट की वारदात को नाकाम करते हुए पुलिस ने पांच हथियारबंद बदमाशों को किया गिरफ्तार 

लूट की वारदात को नाकाम करते हुए पुलिस ने पांच हथियारबंद बदमाशों को किया गिरफ्तार 

  मालदा. इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर लूट की वारदात को नाकाम करते हुए पांच हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को इन सभी को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस. . .

 

मालदा. इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर लूट की वारदात को नाकाम करते हुए पांच हथियारबंद लुटेरों  को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को इन सभी को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात गुप्त  सूचना मिलने के बाद इंग्लिशबाजार  थाने की पुलिस  मालदा के मानिकचक राज्य सड़क स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से सटे इलाके में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से  लोहे के रॉड , हसुआ , रस्सी समेत डकैती के लिए आवश्यक अन्य उपकरण बरामद किये गए।  पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में मोंटू महलदार, विकी भास्कर, शेख अतीजुर, शेख निजामुद्दीन और बापी शेख हैं। ये सभी  इंग्लिशबाजार थाने के बांसबाड़ी , मिर्चक व रतुआ के पुखुरिया थाना इलाके  के रहनेवाले हैं। प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक आम के बाग में लूट की नीयत से जमा हुए थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने अभियान चलाकर सभी को  गिरफ्तार कर लिया ।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान