Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वर्ल्ड कप मुक़ाबले से पहले कोलकाता में बड़ा हादसा, मरम्मत कार्य के दौरान ईडन गार्डन्स की दीवार गिरी

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में वर्ल्ड कप 2023 का अबतक एक भी मुक़ाबला नहीं खेला गया है। यहां पहला मुक़ाबला 28 अक्टूबर यानि शनिवार को नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इससे पहले स्टेडियम में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मैच से दो दिन पहले स्टेडियम की बाहरी दीवार का एक हिस्सा गिर गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक दीवार का हिस्सा अर्थ-मूविंग मशीन से टकरा जाने के बाद ढह गया है। हालांकि, इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। दीवार का जो हिस्सा गिरा वह गेट 3 और 4 के बीच है, और स्टेडियम में फ्लडलाइट टावरों में से एक के करीब है। वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट के मैच से दो दिन पहले ऐसा होना चिंता का विषय है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य के दौरान यह हादसा हुआ था और क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें इसी मैदान पर 5 नवंबर को भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुक़ाबला खेलेगा। वहीं 11 नवंबर को इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान से और 16 नवंबर को इसी मैदान में दूसरा सेमीफाइनल आयोजित किया जाएगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.