Home » खेल » वर्ल्ड कप में 3 दिन के भीतर दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड के आगे थम गया साउथ अफ्रीका का तूफान, 38 रन से चटाई धूल

वर्ल्ड कप में 3 दिन के भीतर दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड के आगे थम गया साउथ अफ्रीका का तूफान, 38 रन से चटाई धूल

धर्मशाला। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में डच टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ खेल कर दिया। नीदरलैंड ने. . .

धर्मशाला। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में डच टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ खेल कर दिया। नीदरलैंड ने खूंखार साउथ अफ्रीका का विजयरथ रोका और उन्हें 38 रन से हरा दिया। 3 दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा उलटफेर था। इससे पहले बीते रविवार को अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। वहीं यह पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना किया है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी डच टीम ने साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित किया था। नीदरलैंड ने अफ्रीकी टीम को 13 रन से हराया था।
आपको बता दें कि बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था और ओवर में भी कटौती हुई थी। 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उनकी शुरुआत तो काफी खराब हुई थी। लेकिन उसके बाद स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और वेन डर मेर्व की लड़ाकू बैटिंग ने नीदरलैंड को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। डच टीम ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई कोई बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। ऐसे में अफ्रीकी टीम सिर्फ 207 रन पर ऑल आउट हो गई।
इसके अलावा नीदरलैंड के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। उनकी गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। लोगन वेन बीक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा वेन डर मिर्व, बास डि लीड और पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं कॉलिन एकरमेन को भी 1 सफलता मिली। साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 43 रन डेविड मिलर ने बनाए। वहीं केशव महाराज ने अंत में आकर 40 रन बनाए।
स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी की मदद से नीदरलैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट पर 245 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। बारिश की वजह खेल देर से शुरू हुआ, जिससे मैच को 43 ओवर का कर दिया गया। बादल छाए हुए थे और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर नीदरलैंड का स्कोर 34वें ओवर में सात विकेट पर 140 रन कर दिया। इन तीनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हालांकि अंतिम ओवरों में रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे। उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए। एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल थे। एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने रीलोफ वान डर मर्व (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। 10वें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने 9 गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया।

Web Stories
 
विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए? ऑनलाइन जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? आजमाएं ये नेचुरल नुस्खे भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू