डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का रण बस शुरू ही होने वाला है। 12 जुलाई से टीम इंडिया डोमिनिका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। हर खिलाड़ी खुद को मैच के लिए तैयार कर रहा है।हालांकि इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।
विराट कोहली के सुर्खियों में रहने की वजह उनका बड़ा दिल है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के युवा क्रिकेटरों के लिए दिखाया। दरअसल डोमिनिका में कुछ युवा क्रिकेटर्स विराट कोहली से मिलने पहुंचे। किसी की चाहत थी कि विराट उनके साथ सेल्फी क्लिक कराएं। कुछ उनसे ऑटोग्राफ चाहते थे और विराट ने किसी को निराश नहीं किया।विराट ने सबको अनमोल तोहफे से नवाजा। अपने फेवरेट क्रिकेटर से मनचाही चीज पाकर सभी युवा खिलाड़ी खुश भी दिखाई दिए।
टेस्ट सीरीज में विराट कोहली पर हैं नजरें
वैसे तो वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी मैदान में उतरने वाले हैं, लेकिन फिर भी नजरें विराट कोहली पर रहने वाली हैं। दरअसल विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन लगातार गिर रहा है। ये खिलाड़ी लाल गेंद के इस खेल में रन बनाने के लिए जूझ रहा है। विदेश में तो विराट कोहली को शतक लगाए लगभग 55 महीने बीत चुके हैं। आखिरी बार विराट कोहली के बल्ले से विदेश में शतक दिसंबर 2018 में पर्थ टेस्ट के दौरान लगा था।
विराट कोहली की राह नहीं है आसान
आपको बता दें विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज में रनों का अंबार खड़ा करने की राह आसान नहीं होगी। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर विराट कोहली ने 13 टेस्ट पारियों में महज 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं। इसमें से एक मैच में उनके बल्ले से दोहरा शतक जरूर निकला है लेकिन वो लगातार बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं। साथ ही वो टीम इंडिया के वॉर्मअप मैच में भी वो नाकाम रहे थे। ऐसे में साफ है रन बनाने के लिए विराट कोहली को खुद को पूरी तरह झोंकना होगा। उम्मीद रहेगी कि वेस्टइंडीज में विराट का बल्ला बोले और वो अपने हर आलोचक को मुंह तोड़ जवाब दें।
https://www.instagram.com/reel/CugOLT3onPb/?utm_source=ig_web_button_share_शीट
Comments are closed.