Home » मनोरंजन » वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने लगाई प्रतीक सहजपाल को फटकार

वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने लगाई प्रतीक सहजपाल को फटकार

बिग बॉस 15 के पहले ही सप्ताह वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को खूब सुनाई। वीकेंड का वॉर का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहा सलमान खान प्रतीक को खरी खोटी सुनते. . .

बिग बॉस 15 के पहले ही सप्ताह वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को खूब सुनाई। वीकेंड का वॉर का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहा सलमान खान प्रतीक को खरी खोटी सुनते हुए नजर आ रहे है।

बता दे की एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल ने अपनी सारी हदें पार करते हुए बाथरूम का लॉक खोल खोलने की कोशिश की जब की विधि पांडे तब बाथरूम एक नहा रही थी।बाद में जब घरवालों ने प्रतीक को उनकी गलती बताई तो प्रतीक को अपनी गलती नजर नहीं आई। इस वाकये के लिए प्रतीक ने माफी भी नहीं मांगी। इस बात पर ही भरके सलमान खान ने प्रतीक की खूब क्लास लगाई।