Home » पश्चिम बंगाल » शार्ट सर्किट से लगी आग, मयनागुड़ी में घर जलकर राख

शार्ट सर्किट से लगी आग, मयनागुड़ी में घर जलकर राख

जलपाईगुड़ी । कल देर रात मयनागुड़ी 16/52 बूथ निवासी देबप्रसाद राय के घर में दोपहर करीब 2:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। सूचना मिलते ही मयनागुड़ी फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। आग से. . .

जलपाईगुड़ी । कल देर रात मयनागुड़ी 16/52 बूथ निवासी देबप्रसाद राय के घर में दोपहर करीब 2:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। सूचना मिलते ही मयनागुड़ी फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। आग से घर पूरी तरह से जलकर भस्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक इस आग लगी मने जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

Web Stories
 
ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी