नई दिल्ली। डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना संदिग्ध है। पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों डेंगू से जूझ रहे है। शुभमन को मंगलवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है। डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फैंस को लगातार स्टार खिलाड़ी की तबियत की चिंता बनी हुई है। वहीं बीसीसीआई भी गिल की सेहत को लेकर लगातार अपडेट दे रहा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार शुभमन की सेहत पर नजर बनाए हुए है। इसी बीच आगामी 14 अक्बूटर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध लग रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैदान में उतरेगी। बता दें कि पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था।
वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सके थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए। एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है। प्लेटलेट एक लाख से ऊपर जाने पर उसे छुट्टी मिल जायेगी।’ समझा जाता है कि गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए हैं। डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि गिल जल्दी से ठीक हो जाये। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा था ,‘‘ मुझे उसके लिये बुरा लग रहा है। मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाये। यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये।वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा।
भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका
भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल का विश्व कप के मुकाबलों में डेंगू से पीड़ित होना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है। बीसीसीआई की टीम लगातार शुभमन की हेल्थ रिपोर्ट की प्रोग्रेस देख रही है।
Comments are closed.