Home » पश्चिम बंगाल » श्रमिकों के न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर की गयी गेट मीटिंग

श्रमिकों के न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर की गयी गेट मीटिंग

अलीपुरद्वार। चाय बागान श्रमिकों के न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर भाजपा का चाय बागान संगठन बीटीडब्ल्यूयू की ओर से गुरुवार को कालचीनी प्रखंड के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग की गयी I गुरुवार को बीटीडब्ल्यूयू ने कालचीनी प्रखंड. . .

अलीपुरद्वार। चाय बागान श्रमिकों के न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर भाजपा का चाय बागान संगठन बीटीडब्ल्यूयू की ओर से गुरुवार को कालचीनी प्रखंड के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग की गयी I गुरुवार को बीटीडब्ल्यूयू ने कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपारा, सुभाषिनी, भातखावा, कालचीनी और अतिबाड़ी समेत विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग हुई।
भाजपा चाय बागान संगठन के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने चाय श्रमिकों के दैनिक वेतन में केवल 30 रुपये की वृद्धि की है। हम दैनिक वेतन में 30 रुपये की वृद्धि करने के लिए सहमत नहीं हैं। हम मांग करते हैं कि चाय श्रमिकों को न्यूनतम वेतन दिया जाए और इस न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर हमारा आंदोलन जारी है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम