सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी शहर में सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन का दायित्त्व हर वर्ष की भांति इस रोटरी नव वर्ष के साथ ही फिर एक बाद बदला है। सत्र 2022-23 के लिए इस बार क्लब की ओर से मीडिया जगत से जुड़े संजय शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है।
ज्ञात हो कि रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन सिलीगुड़ी क्रिकेट लीग, आशा की उड़ान, होमियोपैथी कैम्प सहित अन्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय रूप से अपना कार्य कर रहा है।
अध्यक्ष संजय शर्मा बे बताया कि इस सत्र में क्लब के महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य शुरू कर चुके हैं। उनके साथ टीम में सचिव के तौर पर सिटी सेंटर मॉल के जनरल मैनेजर योगेश प्रधान तथा कोषाध्यक्ष के रूप में कराटे टीचर देवाशीष ढाली को दायित्व दिया गया है।
Comments are closed.