Home » पश्चिम बंगाल » सड़क पर आये हाथी, राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को किया अवरुद्ध, पेट्रोल पंप पर तांडव

सड़क पर आये हाथी, राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को किया अवरुद्ध, पेट्रोल पंप पर तांडव

कोलकाता। पश्चिम मेदिनीपुर के जंगलमहल में हर साल सर्दियों की शुरुआत में हाथियों का आना-जाना लगा रहता है. यह साल भी इससे अछूता नहीं रहा. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी इलाके में हाथियों की आवाजाही आज देखी गई. गरबेटा के. . .

कोलकाता। पश्चिम मेदिनीपुर के जंगलमहल में हर साल सर्दियों की शुरुआत में हाथियों का आना-जाना लगा रहता है. यह साल भी इससे अछूता नहीं रहा. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी इलाके में हाथियों की आवाजाही आज देखी गई. गरबेटा के क्याबानी इलाके में एक दंतैल हाथी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद फिर तेल पंप में प्रवेश कर तोड़फोड़ की।
सड़क पर हाथी को देखकर यात्री भयभीत हो उठे हैं। यातायात रुक गया, ट्रक, लॉरी, बसें और मोटरसाइकिलें कतारों में खड़ी हो गई। गरबेटा के अमलगोरा रेंज में हाथियों के झुंड देखे जा सकते हैं। तुलसीचट्टी, नयाबस्त, अराबारी इलाके में भी हाथी देखे जा रहे हैं. वन विभाग के अमले ने गांव-गांव में अलर्ट कर दिया है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन