Home » पश्चिम बंगाल » सड़क पर धू-धू कर जलने लगी गाड़ी

सड़क पर धू-धू कर जलने लगी गाड़ी

बागडोगरा। बागडोगरा के बैंगडूबी रास्ते पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई, जिसमें उसका चालक बाल-बाल बच गया। गाड़ी चालक ने जैसे ही सीमेंट लदी गाड़ी से धुआं निकलता देखा, गाड़ी बंद की और बाहर निकल गया। उसके बाहर. . .

बागडोगरा। बागडोगरा के बैंगडूबी रास्ते पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई, जिसमें उसका चालक बाल-बाल बच गया। गाड़ी चालक ने जैसे ही सीमेंट लदी गाड़ी से धुआं निकलता देखा, गाड़ी बंद की और बाहर निकल गया। उसके बाहर निकले ही गाड़ी में आग लग गई और धू-धू कर गाड़ी जलने लगी।
घटना की खबर पाकर बैंगडूबी सेना की छावनी से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुँची और दमकल कर्मियों ने आग को काबू में किया।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम