बागडोगरा। बागडोगरा के बैंगडूबी रास्ते पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई, जिसमें उसका चालक बाल-बाल बच गया। गाड़ी चालक ने जैसे ही सीमेंट लदी गाड़ी से धुआं निकलता देखा, गाड़ी बंद की और बाहर निकल गया। उसके बाहर निकले ही गाड़ी में आग लग गई और धू-धू कर गाड़ी जलने लगी।
घटना की खबर पाकर बैंगडूबी सेना की छावनी से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुँची और दमकल कर्मियों ने आग को काबू में किया।
Comments are closed.