सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी शहर प्राकृतिक परिवेश से घिरा एक सुन्दर और अनुपम शहर है। ऐसा कहना है अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर के सन्यासी नामकृष्ण का जो अरसे से सिलीगुड़ी में रहते आये हैं।
उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर शहर है जो दो तरफ से पहाडों से घिरा हुआ है। यह भगवान् का ही वरदान है कि हमें यहां एसी की ठंढक प्राकृतिक रूप में मिलती है बिना किसी खर्च के। बहुत से शहर हैं जहां हमें एसी के लिए पैसे खर्च करना पड़ता है। लेकिन सिलीगुड़ी का अवस्था ही कुछ ऐसा है कि यह सुविधा यहां निःशुल्क मिलती है।
इसके अलावा नशा मुक्ति के सम्बन्ध में उन्होंने ने कहा किस नशा मुक्ति के लिए सरकारी कानून पर्याप्त नहीं। माता पिता को सावधान होना होगा और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना होगा।
Post Views: 1