Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सलमान खान के घर से निकलते दिखे अरिजीत सिंह, फैंस ने पूछा- क्या खत्‍म हुआ झगड़ा, ‘टाइगर 3’ में गाएंगे गाना?

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच 9 साल पहले कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद से सिंगर को उनकी फिल्मों के गाने भी ले लिए गए। अब इतने समय बाद बीती रात बुधवार को अरिजीत सिंह की कार सलमान के अपार्टमेंट गैलेक्सी से बाहर निकलती दिखी। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग ये उम्मीद जताने लगे कि क्या दोनों के बीच का करीब दशक पुराना विवाद उन्होंने भुला दिया है? अब सोशल मीडिया पर लोगों की उम्मीदों ने पर निकाल लिए हैं।
सलमान खान के किसी फैन ने सोशल मीडिया ट्विटर (जिसे अब x के नाम से जाना जाता है) पर ये वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप को पोस्ट करते हुए फैन ने लिखा है, ‘अरिजीत सिंह सलमान खान के घर के बाहर दिखे आज, क्या हो रहा है?’ अब फैन उम्मीद जता रहे हैं कि क्या दोनों साथ काम करने वाले हैं। कुछ फैन ने उम्मीद जताई है कि कहीं अरिजीत सलमान की फिल्म “टाइगर 3′ के म्यूजिक के लिए तो नहीं मिले या फिर एक्टर की अनटाइटल्ड विष्णुवर्धन और करण जौहर की फिल्म के गाने कर रहे हैं वो?
क्या हुआ था सलमान और अरिजीत के बीच
इसी के साथ एक बार फिर उस घटना को लोग याद करते दिख रहे हैं, जो सलमान और अरिजीत के बीच कई साल पहले हुआ था। बता दें कि सलमान खान और अरिजीत सिंह की लड़ाई साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। सलमान उस शो को होस्ट कर रहे थे। सलमान ने अवॉर्ड के लिए अरिजीत के नाम की घोषणा की और कहा- तू है विनर। इसके बाद कैजुअली ड्रेस में सामने खड़े सिंगर ने जवाब देते हुए कहा- आप लोगों ने सुला दिया। इसी घटना के ठीक बाद अरिजीत से सलमान खान की फिल्मों ‘बजरंदी भाईजान’, ‘किक’ और ‘सुल्तान’ के सारे गाने लेकर किसी और को दे दिए गए थे।
अरिजीत ने कहा- मैंने सलमान से कई बार माफी मांगने की कोशिश की, विफल रहा
हालांकि, साल 2016 में अरिजीत ने सलमान से पब्लिकली माफी भी मांगी थी। अरिजीत ने माफी मांगते हुए ‘सुल्तान’ के गाने उन्हें गाने देने की रिक्वेस्ट की थी। अरिजीत ने कहा था कि उन्होंने सलमान से टेक्स्ट और ईमेल के जरिए कई बार माफी मांगने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं रहे। अरिजीत ने लिखा था, ‘आपको (सलमान) इस बात को लेकर गलतफहमी है कि मैंने आपका अपमान किया है।’फिल्म ‘सुल्तान’ के गाने के बारे में अरिजीत ने लिखा था, ‘मैंने बहुत गाने गाए हैं सर, लेकिन मैं आपका कम से कम एक गाना अपनी लाइब्रेरी में रखकर रिटायर होना चाहता हूं। प्लीज इस फीलिंग को खत्म न करें।’


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark