हेमताबाद (उत्तर दिनाजपुर )। हेमताबाद के ठाकुरबाड़ी इलाके में सर्पदंश से एक गृहिणी को बचा लिया गया। गृहणी का नाम मीनू मंडल है । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बीती रात मीनू देवी खाना खाकर सो गई थी। अचानक उसे पता चलता है कि उसके हाथ में किसी चीज ने काट लिया है। वह उठी और आस पास देखने लगी। बाद में उसने देखा उसके बगल में एक सांप है । घटना के प्रकाश में आने के बाद आनन फानन में उसे हेमताबाद ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। यहाँ उसकी हालत अधिक बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे रायगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफेर कर दिया। रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सही समय पर भर्ती कराये जाने के बाद उसकी जान बच गई।
Comments are closed.