Home » पश्चिम बंगाल » सिक्किम त्रासदी : जलपाईगुड़ी में तीस्ता से अब तक 27 शव बरामद, , दिल पर पत्थर रखकर अपनो की तलाश में पहुंच रहे परिजन

सिक्किम त्रासदी : जलपाईगुड़ी में तीस्ता से अब तक 27 शव बरामद, , दिल पर पत्थर रखकर अपनो की तलाश में पहुंच रहे परिजन

जलपाईगुड़ी। सिक्किम में आयी आयी तस्दी के बाद जलपाईगुड़ी में तीस्ता से अब तक 27 शव बरामद किए गए हैं। जानकारी मिलते ही लापता लोगों के परिजन दिल पर पत्थर रखकर अपनो की तलाश में पहुंच रहे हैं। जलपाईगुड़ी जिला. . .

जलपाईगुड़ी। सिक्किम में आयी आयी तस्दी के बाद जलपाईगुड़ी में तीस्ता से अब तक 27 शव बरामद किए गए हैं। जानकारी मिलते ही लापता लोगों के परिजन दिल पर पत्थर रखकर अपनो की तलाश में पहुंच रहे हैं।
जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन और पुलिस, नगर निगम आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस के साथ-साथ स्थानीय लोगों की पहल से तीस्ता में तैरते शवों को बरामद करना शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन सूत्रों के मुताबिक, बुधवार से शुक्रवार तक 27 शव बरामद किये जा चुके हैं. इनमें कुछ सेना के जवान भी शामिल हैं.
शव मिलने की खबर फैलते ही सिक्किम में लापता लोगों के परिजन शनिवार की सुबह जलपाईगुड़ी अस्पताल मोर्चरी में जानकारी लेने पहुंचे. इनमें कई परिवार के लापता सदस्य और सेना के जवान भी शामिल हैं।