मालदा। सिक्किम में आये प्राकृतिक आपदा में मालदा भी कुछ हद तक प्रभावित है. तीस्ता की तबाही में लापता लोगों में मालदा के 3 पर्यटक भी शामिल हैं. प्राकृतिक आपदा के बाद सिक्किम के कई जगहों पर संचार कट गया है. कई पर्यटक वहां फंस गए हैं. उनमें से कई परिवार के सदस्यों को नहीं मिल पा रहै हैं।
ऐसे में मालदा के रतुआ थाना पाड़ा निवासी इंफोसिस में कार्यरत सूचना प्रौद्योगिकी कर्मी सुशांत साहा अपने तीन दोस्तों के साथ सिक्किम घूमने गये थे. 1 अक्टूबर को 3 दोस्त बाइक से सिलीगुड़ी से सिक्किम के गुरुदंगमा के लेक तक गए. अन्य दो साथियों का घर सिलीगुड़ी और बिहार में स्थित हैं। उनकी परिवार से आखिरी बार 3 अक्टूबर की दोपहर को संपर्क हुआ था.
इसके बाद से सुशांत से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. उनके माता-पिता और भाई बेहद चिंतित हैं। अलग-अलग मीडिया में सिक्किम की भयानक तस्वीरें देखकर परिवार के सभी लोग घबरा रहे हैं. अब सुशांत की मां सहित पूरा परिवार उसके जल्द से जल्द सकुशल घर लौटने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.
Comments are closed.