सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के विभिन्न स्थानों में बासंती पूजा की धूम देखी जा रही है। पूजा पंडालों में धार्मिक हर्षोल्लास के साथ माँ बासंती की पूजा अर्चना की जा रही है। आज महाअष्टमी के अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने पूजा पंडाल पहुंचकर माँ बासंती को अंजलि दी।
इधर बासंती पूजा की अष्टमी के दिन बुधवार को सिलीगुड़ी शहर से सटे राजगंज प्रखंड की बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के आमबाड़ी की करतोआ नदी में पूण्य स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग नदी किनारे एकत्रित हुए। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की आमबाड़ी आउट पोस्ट की पुलिस यहाँ काफी सक्रिय दिखी।
Post Views: 1