सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस को ‘नो एंट्री’ , रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष गौतम देव ने जारी किया फरमान
सिलीगुड़ी । रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष गौतम देव ने बुधवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलें ,नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर और टेली मेडिसिन विभाग के एम्बुलेंस ही रहेंगे। बाकी एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर में रहने नहीं दिया जायेगा।
इसके साथ ही आज बैठक में स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसी प्रामाणिक, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सुपल डॉ. चंदन घोष और अस्पताल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
चर्चा के दौरान अध्यक्ष गौतम देव ने अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस और दलालों के बढ़ते दबदबे पर शिकंजा कसने की बात कही। पत्रकारों से बात करते हुए गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल को पूरे राज्य में दूसरी बार “काया” पुरस्कार मिला है। इसकी पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये है। अस्पताल की विभिन्न विकास परियोजनाओं पर इन पैसों को खर्च किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के अलावा करीब 30 सिविक वालंटियर्स की नियुक्ति किये जायेंगे, ताकि अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस न रखी जा सके। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से चर्चा की गई है। टेलीमेडिसिन की प्रक्रिया में बहुत जल्द हृदय रोग के मरीजों का थेरेपी के माध्यम से इलाज शुरू किया जाएगा। बैठक के बाद अस्पताल की ओर से सिलीगुड़ी जेल रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष व मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
Comments are closed.