सिलीगुड़ी में चल रही है आयकर विभाग की छपेमारी, मची हुई है खलबली , उ बंगाल के कारोबारियों के कई ठिकाने पर भी रेड
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में कई स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। सिलीगुड़ी के तीन से चार रियल एस्टेट कारोबारियों और अन्य उद्यमियों के यहाँ छापेमारी अभी भी चल रही है। खबर लिखे जाने तक खालपाड़ा और नया बाजार इलाके में आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी। आयकर विभाग की छापेमारी से कारोबारियों और उद्यमियों में काफी दहशत देखा जा रहा है। इस बीच छापेमारी वाले जगहों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है। सिर्फ सिलीगुड़ी ही नहीं पूरे उत्तर बंगाल के कई रियल स्टेट बिल्डर्स के यहाँ भी छापे पड़े है। करीब दो दर्जन उद्यमियों के घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। नक्सलबाड़ी, इस्लामपुर, धुपगुड़ी सहित कई स्थानों पर बड़े कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई है।
सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन के तरफ से संजय सिंघल ने बताया कि खालपाड़ा और नया बाजार इलाके में आयकर विभाग ने रेड डाला है। साथ ही दो तीन और जगहों पर भी रेड पड़ा है। उन्होंने ने कहा की आयकर विभाग अपना काम कर रही है, मगर इस बीच बाजार खुले हुए है। इलाके के व्यवसाइयों के तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है। आपको बता दें वर्तमान में आयकर विभाग के छापेमारी से माहौल काफी गर्म है और पूरे उत्तर बंगाल में खलबली मची हुई है।
Comments are closed.