Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में मिला असम के निवासियों का आधार कार्ड , पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सिलीगुड़ी में मिला असम के निवासियों का आधार कार्ड , पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को गंदा कचरा साफ करते समय कूड़ेदान में 25 आधार कार्ड मिले। मंगलवार की सुबह नगर पालिका के वार्ड 33 में विद्यापीठ रोड पर कचरे के डिब्बे से आधार कार्ड बरामद किए गए।. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को गंदा कचरा साफ करते समय कूड़ेदान में 25 आधार कार्ड मिले। मंगलवार की सुबह नगर पालिका के वार्ड 33 में विद्यापीठ रोड पर कचरे के डिब्बे से आधार कार्ड बरामद किए गए। इसके बाद आधार कार्ड को वार्ड कार्यालय में जमा कर दिया गया।
वार्ड के निवासी टिंकू महाजन ने कहा कि बरामद आधार कार्ड इस राज्य का नहीं हैं, बल्कि असम राज्य के है। परन्तु यह समझ नहीं आ रहा कि इतने सारे आधार कार्ड अन्य राज्य के इस राज्य में कैसे आ गए। हालांकि, इन सभी मुद्दों जानकारी एनजेपी पुलिस स्टेशन को दे दी गयी हैं। साथ ही इसके बारे लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई हैं। बरामद आधार कार्ड पुलिस को सौंप दिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।