सिलीगुड़ी । रंगदारी व कटमनी के बाद अब सिलीगुड़ी शहर को दादागिरी से मुक्ति दिलाने की मांग में सीपीएम ने अंदोलन का आह्वान किया है। वरिष्ठ सीपीएम नेता व सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी शहर को कथित तौर पर दादागिरी से मुक्त कराने के लिए लोगों से 19 नवंबर को होने वाली माकपा की जनसभा में शामिल होने का आह्वान किया है।
गौरतलब है जिला माकपा ने 19 नवंबर को स्थानीय बाघाजतिन पार्क में केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल जनसभा का आह्वान किया है। जनसभा को लेकर आज एक संवाददाता सम्मेलन में सीपीएम के संपादक समन पाठक, मुंशी नुरुल इस्लाम, शरदेंदु चक्रवर्ती और पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य उपस्थित थे।
अशोक भट्टाचार्य ने कहा 19 नवंबर को होने वाली जनसभा के मुख्य वक्ता सीपीएम के राज्य सचिव मो सलीम और युवा नेत्री मीनाक्षी मुख़र्जी होंगी। इसके साथ ही श्री भट्टाचार्य ने कहा सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में दिन प्रतिदिन बढ़ रही अराजकता के खिलाफ लोगों को एकजुट होकर आगे आना होगा। दूसरी ओर वाममोर्चा के संयोजक जीवेश सरकार ने कहा कि शांत सिलीगुड़ी में दादागिरी और सार्वजनिक चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है। इन सभी आपराधिक गतिविधियों को रोका जाना चाहिए।
Comments are closed.