Home » पश्चिम बंगाल » सुकना की चुनावी सभा में अनित थापा ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, बताया सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी

सुकना की चुनावी सभा में अनित थापा ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, बताया सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी

सिलीगुड़ी। सुकना की चुनावी सभा में अनित थापा ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला और कहा कि भजपा सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है। गोरखा के सपने को भ्रष्ट कर दिया। इसने गोरखाओं का विश्वास भ्रष्ट कर दिया है। भाजपा वह. . .

सिलीगुड़ी। सुकना की चुनावी सभा में अनित थापा ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला और कहा कि भजपा सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है। गोरखा के सपने को भ्रष्ट कर दिया। इसने गोरखाओं का विश्वास भ्रष्ट कर दिया है।
भाजपा वह पार्टी है जो हमारी क्षेत्रीयता और हमारी संपत्ति छीन लेगी। अगर बीजेपी हमारा टिकट छीन लेगी तो आपकी और मेरी आवाज छिन जाएगी। वह घर में घुस गया। भाजपा को पहाड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।

Web Stories
 
ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे