सिलीगुड़ी। सुकना की चुनावी सभा में अनित थापा ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला और कहा कि भजपा सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है। गोरखा के सपने को भ्रष्ट कर दिया। इसने गोरखाओं का विश्वास भ्रष्ट कर दिया है।
भाजपा वह पार्टी है जो हमारी क्षेत्रीयता और हमारी संपत्ति छीन लेगी। अगर बीजेपी हमारा टिकट छीन लेगी तो आपकी और मेरी आवाज छिन जाएगी। वह घर में घुस गया। भाजपा को पहाड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।