Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सौरव गांगुली के घर ममता सरकार ने भेजी फलों की टोकरी

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकता। पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुए बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनकी बेटी साना गांगुली को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार और कोलकाता नगर निगम की ओर से टीएमसी नेता ने फलों की टोकरी भेजी और सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली को ‘गेट वेल सून’ का संदेश भी दिया। रविववार को कोलकाता नगर निगम के जनप्रतिनिधि और बोरो नंबर 16 के अध्यक्ष सुदीप पल्ले ने सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली को फलों की टोकरी सौंपी। बता दें कि सौरव गांगुली और उनकी बेटी साना पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साना में कोरोना के लक्षण मिले थे। वह घर में ही पृथकवास में है। साना लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह सर्दियों की छुट्टियों में कोलकाता आई थी। सौरव की पत्नी डोना गांगुली की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। साना के अलावा सौरव के परिवार के तीन और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिनमें सौरव के चाचा व दो अन्य शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली व उनकी मां निरूपा गांगुली भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उन दोनों का अस्पताल में इलाज चला था।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.