जलपाईगुड़ी। स्कूल चलने के दौरान क्लासरूम में अचानक सांप घुस आया. घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. छात्रों के स्कूल आने के बाद जब स्कूल में पढ़ाई शुरू हुई तो यह घटना घटी. सांप को देखने के बाद सभी छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल दिया गया. राजगंज के आमबाड़ी फालाकाटा खरखरिया प्राथमिक विद्यालय में हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी.
मंगलवार को स्कूल चलने के दौरान क्लासरूम में अचानक एक सांप घुस आया। छात्रों की सुरक्षा के बारे में सोचते हुए छात्रों को तुरंत क्लास रूम से बाहर निकाल दिया गया. बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी, सूचना पाकर वनकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद सांप को विद्यालय से निकाला गया, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाते समय सबसे पहले उन्होंने बालकनी में देखा सांप, फिर देखते ही देखते सांप कक्षा के अंदर घुस गया. हालांकि सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.