सिलीगुड़ी। पर्यटन और पर्यावरण शिक्षा अब से स्कूल का पाठ्यक्रम होगा। सिलीगुड़ी के एक निजी स्कूल ने यह पहल की है। यह बात स्कूल प्रशासन ने बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकार सम्मेलन में कही। स्कूल के प्रधान शिक्षिका अभया बसु ने कहा कि भारत में पहली बार किसी स्कूल में पर्यटन और पर्यावरण को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। यह विषय 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाया जाएगा। कक्षा 9वीं और 10वीं में यह वैकल्पिक विषय होगा।
Comments are closed.