Home » पश्चिम बंगाल » स्वास्थ्य केंद्र रोगी कल्याण संघ की ओर से प्रेस वार्ता, स्वास्थ्य ढांचे में सुधार का दिया संदेश

स्वास्थ्य केंद्र रोगी कल्याण संघ की ओर से प्रेस वार्ता, स्वास्थ्य ढांचे में सुधार का दिया संदेश

उत्तर दिनाजपुर। इटहार ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने प्रखंड के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार का संदेश दिया है। गौरतलब है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के इटहार विधानसभा के विधायक मुशर्रफ हुसैन को इटहार ग्रामीण. . .

उत्तर दिनाजपुर। इटहार ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने प्रखंड के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार का संदेश दिया है।
गौरतलब है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के इटहार विधानसभा के विधायक मुशर्रफ हुसैन को इटहार ग्रामीण अस्पताल के रोगी कल्याण संघ का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग पहले ही de chukaa है इसके बाद विधायक के अनुयायियों समेत इटहार ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया| इटहार प्रखंड के तृणमूल कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला और मिठाई खिलाकर विधायक का अभिनंदन किया| नतीजतन, विधायक मुशर्रफ हुसैन ने बुधवार को इटाहार चौराहे क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “पहला लक्ष्य इटहार प्रखंड में समग्र स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करना था| हम पहले ही इटहार ग्रामीण अस्पताल का कुछ विकास कर चुके हैं। हालांकि, मैं इटहार ग्रामीण अस्पताल के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के बारे में इटहार ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ चर्चा करूंगा। वहीं मुशर्रफ हुसैन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पेशेंट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया|