Home » राजनीति » हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सिलीगुड़ी में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, निकाला विजय जुलूस

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सिलीगुड़ी में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, निकाला विजय जुलूस

सिलीगुड़ी । हिमाचल प्रदेश में प्रचंड जीत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने पर सिलीगुड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया । इस अवसर पर सोमवार दोपहर को सिलीगुड़ी स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय विधान भवन से विजय जुलूस निकाला. . .

सिलीगुड़ी । हिमाचल प्रदेश में प्रचंड जीत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने पर सिलीगुड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया । इस अवसर पर सोमवार दोपहर को सिलीगुड़ी स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय विधान भवन से विजय जुलूस निकाला गया।
दार्जिलिंग जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित विजय जुलूस में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार, सिलीगुड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित तिवारी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे। विजय जुलूस सिलीगुड़ी के हाशमीचक से शुरू होकर सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड की परिक्रमा करते हुए विधान भवन पहुंचकर समाप्त हुआ।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली