सिलीगुड़ी। वन विभाग ने फिर से तस्करी की घटना को नाकाम किया है। तस्करी से पहले वन विभाग ने एक तस्कर को हिरण के सींग के साथ गिरफ्तार किया।
घोषपुकुर वन विभाग ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर खोरीबाड़ी बाजार में हिरण के सींग सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार हिरण के सींग को तस्करी कर मालबाजार से बिहार ले जाने की योजना थी। आरोपी की पहचान संतोष राय के रूप में हुई है, वह बिहार का रहने वाला है।
घोषपुकुर वन विभाग के रेंजर सोनम भूटिया ने बताया कि दो लाख रुपये में हिरण के सींगों की तस्करी की योजना थी। आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा न्यायालय में पेश किया गया।
Comments are closed.