Home » पश्चिम बंगाल » 11 हजार वोल्ट वाले तार के चपेट में आया किसान

11 हजार वोल्ट वाले तार के चपेट में आया किसान

मालदा। करंट लगने से एक कृषक घायल हो गया। गुरुवार सुबह घटना हबीबपुर थाने के बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के मनोहरपुर में घटी । 11 हजार वोल्ट का एक तार ज़मीन पर टूट कर गिर था पड़ा था, जिसकी चपेट में. . .

मालदा। करंट लगने से एक कृषक घायल हो गया। गुरुवार सुबह घटना हबीबपुर थाने के बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के मनोहरपुर में घटी । 11 हजार वोल्ट का एक तार ज़मीन पर टूट कर गिर था पड़ा था, जिसकी चपेट में किसान आ गया। उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल का नाम नकुल माहातो (61) है। गुरुवार सुबह वह खेत में काम करने के लिए निकला था और जमीन पर गिरे 11 हजार वोल्ट के नंगे तार की चपेट में आ गया और झुलस गया। गंभीर हालत में उसे मालदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Web Stories
 
ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी