Home » खेल » 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम हुआ फाइनल, ये 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम हुआ फाइनल, ये 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान

नई दिल्ली। 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाजा होने जा रहा है। साल 2016 के बाद पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टी20 विश्व कप की मेजबानी सौंपी गई है, लेकिन इसमें उनका साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड. . .

नई दिल्ली। 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाजा होने जा रहा है। साल 2016 के बाद पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टी20 विश्व कप की मेजबानी सौंपी गई है, लेकिन इसमें उनका साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी देता नजर आएगा, क्योंकि पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
हालांकि, विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले भारत के कप्तान और उप कप्तान के नाम पर मुहर लग चुकी है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इन दो खिलाड़ियों के पास ही टीम इंडिया की कमान रखने वाले हैं। चलिए विस्तार पूर्वक आपको बताते हैं।

ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालने वाले हैं। बीसीसीआई ने सूर्या के नाम पर लगभग मुहर लगा दी है। सूर्या को विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था, उस समय रोहित ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी।
लेकिन खास बात यह है कि सूर्या की कप्तानी में भारत ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है और हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एशिया कप 2025 का खिताब भी जीता था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही थी। अब भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की ट्रॉफी भी उठाने में सफल रहे।

उप कप्तान के लिए यह नाम तय

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का नाम फिक्स माना जा रहा है। गिल ने एशिया कप 2025 से एक साल बाद टी20 प्रारूप में वापसी की थी और वापसी के साथ ही उन्हें टीम इंडिया की टी20 टीम का उप कप्तान भी बना दिया गया था।
साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी गिल ही उप कप्तान थे, ऐसे में पूरी उम्मीद की जा रही है कि अगर गिल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) तक फिट रहते हैं और इंजरी फ्री रहते हैं तो उनका उप कप्तान बनना शत प्रतिशत तय है।
दरअसल, इसके पीछे का मुख्य कारण गिल को भारत के तीनों प्रारूप में कप्तान बनाना है, जिसमें टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान वह पहले ही बनाए जा चुके हैं।

गिल ही क्यों पहली पसंद?

भारतीय फैंस के मन में एक सवाल यह भी उठ रहा होगा कि आखिर बीसीसीआई शुभमन गिल को ही क्यों यह अहम जिम्मेदारी सौंपना चाह रही है। तो बता दें कि, गिल इस समय केवल 26 साल के हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक दो टेस्ट सीरीज और एक वनडे सीरीज खेली है। इसमें भारत को एक टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी पड़ी थी, जो कि दो-दो की बराबरी पर समाप्त हुई और भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की सीरीज को टीम इंडिया ने दो-शून्य से जीत लिया था। जबकि वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-2 से हार मिली थी। लेकिन गिल की नेतृत्व क्षमता की तारीफ जमकर की जा रही है और यही कारण है कि उन्हें टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए टीम का उप कप्तान बनाया जा रहा है।

Web Stories
 
बूट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान ज्यादा चीनी खाने के 7 बड़े नुकसान सर्दी और खांसी से राहत दिलाएंगे ये हर्बल काढ़ा तुलसी के सूखने पर जरूर करें ये काम हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये फूड्स