नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन अगले महीने के आखिर में शुरू होगा और मई के अंत में इसका फाइनल खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले हफ्ते आईपीएल 2022 के लिए फुल शेड्यूल जारी करेगा। कोरोना वायरस के किसी भी खतरे से बचने के लिए बीसीसीआई 15वें सीजन में लीग चरण के सभी मैचों को महाराष्ट्र में ही आयोजित करने के लिए तैयार है। आईपीएल 2021 से सीख लेकर बोर्ड इस बार कोई जोखिम नहीं लेगा और आईपीएल 2022 के सभी 70 लीग मैच को महाराष्ट्र में ही आयोजित करेगा। लीग 15वें सीजन के लिए हाल में बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी।
इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 27 मार्च से होगी और मई के आखिरी में इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बीसीसीआई अधिकारी का मानना है कि महाराष्ट्र में पूरे लीग चरण के आयोजन से उड़ान यात्रा से बचा जा सकेगा जिससे कोविड-19 का खतरा कम होगा।
खबरों के अनुसार, रिलायंस जियो स्टेडियम को आईपीएल 2022 के लिए संभावित लिस्ट में शामिल किया गया है और इस मैदान पर भी आईपीएल मैच खेले जा सकते हैं। यह स्टेडियम सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और मौजूदा समय में यह मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है। कुल मिलाकर बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के लिए छह स्थानों, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में चार को शॉर्टलिस्ट किया है। हालांकि जियो स्टेडियम को अभी ब्रॉडकास्ट टीम से क्लीरेंस मिलना बाकी है। आईपीएल 2022 के प्लेआफ और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने की उम्मीद है।