Home » धर्म » 400 साल पुरानी बंगितोला मुक्ताक्षी मंदिर में किया गया महाचंडी यज्ञ का आयोजन

400 साल पुरानी बंगितोला मुक्ताक्षी मंदिर में किया गया महाचंडी यज्ञ का आयोजन

मालदा । रोग और विषाणु से मुक्ति और विश्व शांति के लिए बांगिटोला में महाचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तारापीठ के 5 संतों ने आकर यहां चंडी महायज्ञ किया। कोरोना वायरस के. . .

मालदा । रोग और विषाणु से मुक्ति और विश्व शांति के लिए बांगिटोला में महाचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तारापीठ के 5 संतों ने आकर यहां चंडी महायज्ञ किया।
कोरोना वायरस के कारण विगत दो वर्षों से ग्रामीण केवल मंत्र जाप कर साधारण पूरा करते आ रहे थे, क्योंकि वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी रीति-रिवाजों और व्यवस्थाओं को बंद कर दिया गया था। परन्तु दो साल बाद कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के बाद 400 साल पुरानी बंगितोला मुक्ताक्षी मंदिर में भव्य तरीके से पूजा और महाचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन