Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

6 लेन सड़क निर्माण का काम शुरू, सड़क किनारे दुकानदारों की उड़ी नींद, की पुनर्वास की मांग

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी । शिवमंदिर से दार्जिलिंग मोड़ होते हुए सेवक सेना छावनी तक 6 लेन सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए इलाके के बड़े-बड़े पेड़ काटने का काम चल रहा है। सड़क किनारे बने दुकानों को वहां से हटाने के लिए माइक से अनाउंसमेंट किया गया है। सभी को जगह खाली करने के लिए 3 महीना का समय दिया गया है, और यहीं से शुरू हुई है समस्या।
इधर जहां से भी यह सड़क गुजरेगी वहां सड़क के दोनों किनारों पर बने दुकानदारों की नींद उड़ चुकि है। इन दुकानदारों का कहना है कि वे यहां कोई 35 साल तो कोई 40 सालों से दुकान चलाकर अपना परिवार का पाल रहे हैं। सभी परिवारों के बच्चों की पढ़ाई से लेकर सारा खर्च इन्हीं दुकानों से चलता है। ऐसे में अब दुकान हटाना पड़े तो वे कहां जाये क्या करें समझ नहीं आ रहा है।
दुकानदार रीता साहा का कहना है कि पति के जाने के बाद से इसी होटल को चलाकर वह बच्चों को पाल रही है। अब होटल नहीं रहा तो गुजारा कैसे होगा। यही समस्या है दुकानदार बिभास पाल का भी है। उनका कहना है कि सड़क बने लेकिन उनके बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए। उनलोगों ने मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाकर सरकार से पुनर्वास देने की मांग की है, ताकि उनके भूखो मरने की नौबत ना आये।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.