Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

69 भूमिहीनों को मिला जमीन का पट्टा,  जमीन का मालिकाना हक़ मिलने पर खिले लोगों के चेहरे

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी मे पंचायत चुनाव आने वाले हैं। इससे पूर्व जलपाईगुड़ी के गरालबाड़ी समेत विभिन्न क्षेत्रों में जमीन का पट्टा देने का काम शुरू हो गया है। जलपाईगुड़ी सदर बीडीओ कार्यालय में आयोजित एक समारोह के माध्यम से सदर भूमि और भू-राजस्व अधिकारी तुहिन विश्वास ने 69 लोगों को पट्टा सौंपा।
भूमि सुधार विभाग की पहल के तहत जलपाईगुड़ी जिला कार्यालय में भूमिहीनों के बीच इन पट्टों का वितरण किया गया। जलपाईगुड़ी भूमि सुधार विभाग के अधिकारी तुहीन विश्वास के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
भूमि सुधार विभाग के अधिकारी ने बताया कि उस क्षेत्र के लोग लंबे समय से निजी जमीन पर रह रहे हैं। उन्होंने कानूनी रूप से कार्यालय में आवेदन किया। उसी के आधार पर सारे पट्टे दिए जाते हैं। यह काम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई नियमानुसार आवेदन करता है तो मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इधर जिन भूमिहीनों को जमीन का पट्टा मिला उनके चेहरों पर खुसी साफ देखी जा सकती थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.