पोर्ट ऑफ स्पेन। आईपीएल 2023 (IPL) को शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। 31 मार्च को टूर्नामेंट के 16वें सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। उससे पहले टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन आईपीएल में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें इसी टीम से डेब्यू किया था और तब से केकेआर के साथ हैं। इस बीच नरेन ने आईपीएल 2023 से पहले ऐसी गेंदबाजी की है, जिसने सभी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है।
बिना रन दिए 7 विकेट
सुनील नरेन आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले त्रिनिदाद में एक क्लब टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। टी एंड टी क्रिकेट बोर्ड प्रीमियरशिप डिवीजन 1 में नरेन क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब 1 के लिए खेल रहे थे। उनकी टीम की टक्कर क्लार्क रोड यूनाइटेड से थी। इस मुकाबले में नरेन ने 7 ओवर में कोई रन नहीं दिया यानी उन्होंने 7 मेडल डाले। इस दौरान उन्होंने 7 बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा। उनकी इस गेंदबाजी की वजह से क्लार्क रोड की टीम सिर्फ 76 रनों पर ऑलआउट हो गई।
फ्लाइट में देरी की वजह से मैच खेला
सुनील नरेन इस मुकाबले में नहीं खेलने वाले थे। उन्हें केकेआर के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ भारत रवाना होना था। लेकिन फ्लाइट में देरी होने की वजह से उन्होंने मैच खेलने का फैसला किया। पिछले तीन मुकाबलों में उन्होंने 31 विकेट लिये हैं। इसमें 4 बार बैक टू बैक 5 विकेट हॉल भी हैं।
9 साल से ट्रॉफी का इंतजार
कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 साल से आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। टीम ने आखिरी बार 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। टीम इस बार उम्मीद करेगी कि नरेन ऐसी ही फॉर्म जारी रखे। जिससे टीम को तीसरी बार टूर्नामेंट जीतने का सपना पूरा हो सके।
Comments are closed.