मुल्तान। पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. नेपाल की टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान में उतरेगी. पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले जाने वाले इस मैच के लिए मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने बताया कि संदीप लामिछाने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस के बाद कहा, ”हम पहले बैटिंग करेंगे. पिच काफी सूखी लग रही है. हमने पहले प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी. इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं था, बस खिलाड़ियों को भरोसा दिलाना था. रैंकिंग में टॉप पर होना अच्छे तरह का दबाव पैदा करता है. हम इसे इन्जॉय कर रहे हैं.”
प्लेइंग इलेवन –
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
नेपाल : कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी