डेस्क। रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्ज़ा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी स्टारर फिल्म ‘धक धक’ का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर तीन मिनट चार सेकंड लंबा है और इसमें चार महिलाओं की बाइक ट्रिप की कहानी को दिखाया गया है. ये महिलाएं अलग अलग परिवेश, समाज और उम्र की हैं, पर सभी महिलाओं का शौक एक है, बाइकिंग. मोटरसाइकिल के ज़रिए ही सभी दिल्ली से लेह के खारदुंग ला तक बाइक ट्रिप कर रही हैं.
फिल्म में चार महिलाएं लीड रोल में हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि फातिमा सना शेख के किरदार का नाम स्काई है और वो एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं. रत्ना पाठक शाह, जो बाइकर नानी बनी हैं, और उनके किरदार का नाम माही है. माही को खारदुंग ला जाना है. दुनिया की सबसे ऊंची सड़क पर बाइक चलानी है. इसमें दीया मिर्ज़ा एक मुस्लिम महिला उजमा के किरदार में हैं.
चार आम महिलाओं की खास बाइक ट्रिप
उजमा जुगाड़ु मकैनिक हैं. और चौथी हैं संजना सांघी. संजना की मां उनकी शादी करा रही हैं. उनके किरदार का नाम मंजरी है और वो शादी से पहले पहली बार अकेले सफर करने निकलती हैं, पर बिना ये बात बताए कि वो फ्लाइट से नहीं, बल्कि बाइक से जा रही हैं. ये चारों महिलाएं एक साथ आती हैं और दिल्ली से इनका सफर शुरू हो जाता है.
कब रिलीज़ होगी फिल्म धक धक
अब ये चार आम महिलाएं रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्ज़ा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी किस तरह खारदुंग ला पहुंचती हैं और रास्ते में किन मुश्किलों का इन्हें सामना करना पड़ता है फिल्म इसी के बारे में है. ट्रेलर में भी उनके सफर में आने वाली मुश्किलों की झलकियां दिखाई गई हैं. इस फिल्म का निर्देशन तरुण दुदेजा ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में एक्ट्रेस तापसी पन्नू का भी नाम शामिल है. ये फिल्म 13 अक्टर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Comments are closed.