अहमदाबाद। गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड को इस अहम मैच में अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउथी की सेवाएं नहीं मिलेंगी। वहीं इंग्लैंड भी अपने दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी, जो कि कुल्हे की चोट से जूझ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने बाउंड्री संख्या ज्यादा होने के कारण खिताब जीता था।
बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 95 वनडे मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ने 44 मैच जीते हैं। चार मैचों के नतीजे नहीं निकले जबकि तीन मुकाबले टाई रहे हैं।
England and New Zealand की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 – जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।
Comments are closed.