जबलपुर। मंगलवार को देररात शहपुरा थाना क्षेत्र अतंर्गत भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जहां भारत पेट्रोलियम के एलपीजी से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादस नहीं हुआ। रेल विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी लगी रेलवे का दुर्घटना राहत यान के साथ अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।
रैक को खाली करने जा रही थी मालगाड़ी
जानकारी के अनुसार शहपुरा भिटोनी रेलवे स्टेशन से ही भारत पेट्रोलियम डिपो स्टेशन लगा है। जिसमें पेट्रोल डीजल और गैस स्टॉक करने का डिपो बना हुआ है। जहां मालगाड़ी फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही थी, पर जैसे ही मेन गेट के पास मालगाड़ी पहुंची, तभी उसके दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया।