Home » खेल » WPL 2026 ऑक्शन की ये हैं टॉप-3 सबसे महंगी खिलाड़ी, रातोंरात चमकी किस्मत, बनी करोड़पति

WPL 2026 ऑक्शन की ये हैं टॉप-3 सबसे महंगी खिलाड़ी, रातोंरात चमकी किस्मत, बनी करोड़पति

डेस्क। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के शुरू होने से पहले हुए मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई। इस ऑक्शन में 67 खिलाड़ियों की किस्मत चमकती हुई दिखाई दी। जिसमें कुल मिलाकर 23 विदेशी खिलाड़ी भी. . .

डेस्क। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के शुरू होने से पहले हुए मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई। इस ऑक्शन में 67 खिलाड़ियों की किस्मत चमकती हुई दिखाई दी। जिसमें कुल मिलाकर 23 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रही जिनके ऊपर भी करोड़ों की बोली लगी।

WPL 2026 ऑक्शन की ये हैं टॉप-3 सबसे महंगी खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के ऑक्शन में लगभग सभी टीमों के द्वारा कुल मिलाकर 40 करोड़ 8 लाख रुपए खर्च हुए जिसमें 73 स्लॉट सभी टीमों के द्वारा भरे जाने थे। महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्ज एक ऐसी टीम थी जिसके पास सबसे ज्यादा पर्स ऑक्शन टेबल में था, और उन्होंने अपने पर्स का सही तरीके से इस्तेमाल किया। 14 करोड़ 50 लाख रुपए लेकर ऑक्शन में उतरी यूपी की टीम ने तीन भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसे खर्च किए।

दीप्ति शर्मा

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के इस ऑक्शन में हर किसी की निगाहें वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा के ऊपर थी, क्योंकि दीप्ति को यूपी की टीम ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन ऑक्शन में यूपी ने उन्हें आईटीएम (RTM) के तहत 3.2 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में वापस से शामिल कर लिया।
दीप्ति शर्मा विमेंस प्रीमियर लीग के अब तक के इतिहास की बात की जाए तो वह दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बन गयी हैं। दीप्ति से पहले बाएं हाथ की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आरसीबी ने 3.4 करोड रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

अमेलिया केर

9 जनवरी से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के ऑक्शन में अगर दीप्ति शर्मा के बाद किसी खिलाड़ी के ऊपर सबसे बड़ी बोली लगी तो वह अमेलिया केर हैं, उनके ऊपर मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 करोड रुपए खर्च किये और अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड की टीम से खेलने वाली इस खिलाड़ी का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के लिए T20 क्रिकेट में काफी शानदार रहा है इसी वजह से मुंबई इंडियन ने इनके ऊपर पैसों की बारिश की है।

शिखा पांडे

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में अगर तीसरी सबसे महंगी खिलाड़ी की बात की जाए तो शिखा पांडे का नाम सामने आया है। यूपी वारियर्ज की टीम ने शिखा पांडे को 2 करोड़ 40 लाख रुपए की रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। उन्होंने सबसे पहले दीप्ति शर्मा के ऊपर 3.2 करोड रुपए खर्च किए और अब शिखा पांडे को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। इन दो खिलाड़ियों के बाद यूपी की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

Web Stories
 
तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां