Home » क्राइम » अदरक की बोरी की आड़ मे हो रही लकड़ी की तस्करी, पिकअप हुई दुर्घटनाग्रस्त, आरोपी फरार

अदरक की बोरी की आड़ मे हो रही लकड़ी की तस्करी, पिकअप हुई दुर्घटनाग्रस्त, आरोपी फरार

सिलीगुड़ी। सड़क दुर्घटना में अदरक और लकड़ी से लदी पिकअप पलट गई। यह दुर्घटना मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा के बागडोगरा के हंसखोया के टूनामोड इलाके में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार सिलीगुड़ी से घोषपुकुर जा रहे रास्ते में पिकअप वैन. . .

सिलीगुड़ी। सड़क दुर्घटना में अदरक और लकड़ी से लदी पिकअप पलट गई। यह दुर्घटना मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा के बागडोगरा के हंसखोया के टूनामोड इलाके में हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार सिलीगुड़ी से घोषपुकुर जा रहे रास्ते में पिकअप वैन ने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वन विभाग ने पिकअप के अंदर से लकड़ी समेत अदरक की बोरी बरामद की है।
सूत्रों के मुताबिक तस्करों ने लकड़ी की तस्करी की साजिश रची थी। लेकिन बारिश के कारण हादसा हो गया और आरोप तस्कर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर बागडोगरा पुलिस व बागडोगरा वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचें और क्रेन से पिकअप को उठाया और फिर अपने कब्जे में ले लिया। हालाँकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। कुल 80 सेफ्टिक लकड़ी बरामद की गई है

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन