Home » क्राइम » ऑस्ट्रेलिया में दिल दहला देने वाली घटना : 21 साल की भारतीय छात्रा को जिंदा दफना, बताई हैवानियत की खौफनाक दास्तान

ऑस्ट्रेलिया में दिल दहला देने वाली घटना : 21 साल की भारतीय छात्रा को जिंदा दफना, बताई हैवानियत की खौफनाक दास्तान

डेस्क। 21 साल की भारतीय छात्रा की उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने अपने रिलेशनशिप के टूटने का इतना भयानक बदला लिया कि देखने वालों की भी रूंह कांप उठी। दरअसल,ऑस्ट्रेलिया में 21 साल की भारतीय छात्रा से ब्रेकअप का बदला लेने. . .

डेस्क। 21 साल की भारतीय छात्रा की उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने अपने रिलेशनशिप के टूटने का इतना भयानक बदला लिया कि देखने वालों की भी रूंह कांप उठी। दरअसल,ऑस्ट्रेलिया में 21 साल की भारतीय छात्रा से ब्रेकअप का बदला लेने के लिए उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने पहले लड़की को किडनैप किया और फिर उसे जिंदा दफना दिया जिसके अगले दिन लड़की की दर्दनाक मौत हो गई।
पीड़ित लड़की की पहचान जसमीन कौर के तौर पर हुई है। वहीं हत्या को अंजाम देने वाला एक्स बॉयफ्रेंड भी भारत से है जिसका नाम तारिकजोत सिंह है। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में रहने वाली जसमीन कौर ने हत्या से पहले पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि तारिकजोत उनका पीछा करता है लेकिन शिकायत के एक महीने बाद ही मार्च 2021 में लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
जसमीन को जिंदा ही दफना दिया
जानकारी के मुताबिक, जसमीन कौर को 5 मार्च, 2021 को उनके दफ्तर से पहले किडनैप किया गया और फिर उसे एक कार में केबल वायर से बांधकर 400 मील (644 किमी) दूर ले जाया गया जहां हत्यारे तारिकजोत सिंह ने जसमीन के गले को रेता और उसे जमीन में जिंदा दफना दिया क्योंकि तब तक जसनीम की मौत नहीं हुई थी। तारिकजोत सिंह ने जसमीन को जिंदा ही दफना दिया जिसके अगले दिन उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई।
वहीं अब पुलिस जांच के बाद तारिकजोत सिंह को हत्या का दोषी पाया गया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और अभियोजक कारमेन माटेओ ने कहा कि हत्या तुरंत नहीं हुई लड़की को काफी दर्द झेलना पड़ा जिंदा दफनाने के बाद लड़की को सांस लेने में काफी परेशानी हुई होगी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुई और उनके लिए बेहद भयानक थी।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन