Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में 1 अप्रैल से गायन महोत्सव का आयोजन, लैंसडाउन हॉल में चल रही जोरों की तैयारी

कूचबिहार में 1 अप्रैल से गायन महोत्सव का आयोजन, लैंसडाउन हॉल में चल रही जोरों की तैयारी

कूचबिहार। ‘आबृती नीर’ संगठन के 31वें वर्षगांठ के अवसर पर 1 अप्रैल को कूचबिहार के लेंसडाउन हॉल में आबृती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज कूचबिहार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के माध्यम से आवर्ती नीर संस्थान की. . .

कूचबिहार।  ‘आबृती नीर’ संगठन के 31वें वर्षगांठ के अवसर पर 1 अप्रैल को कूचबिहार के लेंसडाउन हॉल में आबृती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज कूचबिहार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के माध्यम से आवर्ती नीर संस्थान की ओर से लिजा चक्रवर्ती ने कहा कि महोत्सव एक अप्रैल को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। सुबह 9 बजे सबसे पहले कूचबिहार में सागरदिघी के आसपास शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दिन भर तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं।
इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्य करने वाली 16 संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शाम को मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। गायन उत्सव के अवसर पर आबृती नीर संस्था के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन