नई दिल्ली: मदर डेयरी ने अपने डेयरी और खाद्य उत्पादों की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है। यह फैसला सरकार द्वारा GST 2.0 में किए गए बदलावों के बाद लिया गया है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी।
मदर डेयरी के UHT दूध, पनीर, घी, मक्खन, चीज और मिल्कशेक जैसे उत्पादों के दाम कम हो गए हैं। जीएसटी में 5-18% से 0-5% तक की कटौती के कारण यह संभव हुआ है। उदाहरण के लिए, 1 लीटर UHT दूध (टेट्रा पैक) अब 75 रुपये का मिलेगा, जो पहले 77 रुपये का था। वहीं 500 ग्राम मक्खन की कीमत 305 रुपये से घटकर 285 रुपये हो गई है।
सफल प्रोडक्ट भी हुए सस्ते
मदर डेयरी की आइसक्रीम और सफल के प्रोसेस्ड फूड भी अब सस्ते हो गए हैं। चोको वनीला कोन और केसर पिस्ता कुल्फी जैसी आइसक्रीम 5 से 10 रुपये तक सस्ती हो गई हैं। सफल के फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की और पैक्ड नारियल पानी की कीमतों में 5 से 15 रुपये तक की कमी आई है।
इनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं
पॉली पैक दूध (फुल क्रीम दूध, टोंड मिल्क, गाय का दूध, आदि) पर जीएसटी हमेशा से ही नहीं लगता था। इसलिए इसकी एमआरपी में कोई बदलाव नहीं होगा। यह पहले की तरह ही मिलता रहेगा।
सभी ग्राहकों को मिलेगा फायदा
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि डेयरी और प्रोसेस्ड फूड उत्पादों पर जीएसटी में कमी एक अच्छा कदम है। इससे उत्पादों की खपत बढ़ेगी और लोग सुरक्षित और अच्छी क्वालिटी के पैक्ड उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘हम 22 सितंबर, 2025 से इस टैक्स में कटौती का 100% फायदा ग्राहकों को देंगे। हम इस सुधार की भावना का सम्मान करते हैं।’ मनीष बंदलिश ने यह भी बताया कि इस बदलाव के बाद कंपनी के सभी उत्पाद या तो जीएसटी से मुक्त हो गए हैं या उन पर सबसे कम 5% जीएसटी लगेगा।