Home » मनोरंजन » खेतों में काम करतीं नजर आईं कंगना रनौत की मां, तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने किए कई खुलासे!

खेतों में काम करतीं नजर आईं कंगना रनौत की मां, तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने किए कई खुलासे!

मुंबई। कंगना रनौत जो कि अक्सर किसी ना किसी कारण खबरों का हिस्सा रहती हैं, इस वक्त उन्होने अपनी मां को लेकर एक पोस्ट किया है। जैसे ही उनका ये पोस्ट सामने आया वो काफी चर्चा में हैँ। कंगना ने. . .

मुंबई। कंगना रनौत जो कि अक्सर किसी ना किसी कारण खबरों का हिस्सा रहती हैं, इस वक्त उन्होने अपनी मां को लेकर एक पोस्ट किया है। जैसे ही उनका ये पोस्ट सामने आया वो काफी चर्चा में हैँ। कंगना ने एक तस्वीर के साथ खुलासा किया है और लिखा है कि उनकी मां कितनी मेहनत करती है। बता दें कि कंगना रनौत की मां सरकारी स्कूल में संस्कृत की पूर्व शिक्षिका रही हैं।
इस दौरान कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें साझा की हैं इसमें कंगना रनौत की मां खेतों में काम करती हुईं नजर आ रहीं हैं। इसके साथ उन्होने लिखा है, ”ये मेरी माता जी हैं जो कि खेतों में रोज 7-8 घंटे काम करती हैं।
लोग अक्सर घर जाते हैं तो पूछते हैं कि हमें कंगना की मम्मी से मिलना है। वो अपने हाथ धोती हैं और उनको चाय देती हैं, विनम्रता से कहती हैं कि मैं ही हूं कंगना रनौत की मां। धन्य हैं मेरी माता और उनका चरित्र।”
इसके अलावा उन्होने लिखा है
इसके अलावा उन्होने लिखा है, ”मेरी मां संस्कृत भाषा की सरकारी अध्यापिका रह चुकी हैं। बस एक ही शिकायत है, फिल्म सेट पर नहीं आना चाहती, बाहर का खाना नहीं खाना चाहती है। मुंबई में नहीं रहना चाहती, विदेश में नहीं जाना चाहती। अगर जिद करो तो जबरदस्त डांट पड़ती है। उनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें।”
मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं
इसके अलावा ट्विटर पर कंगना रनौत ने लिखा था, ”कृपया ध्यान दें मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं, मैं राजनेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों के परिवार से आती हूं।
माफिया को समझना चाहिए
मॉम 25 साल से ज्यादा समय से टीचर हैं, फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरा रवैया कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं कर सकता।” बता दें कि कंगना रनौत एक शानदार अदाकारा हैं और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ये है कंगना का पोस्ट जो उन्होने किया है।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स