Home » पश्चिम बंगाल » गुमशुदा व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया थाने, प्रधानपाड़ा इलाके में घूम रहा था दो दिनों से

गुमशुदा व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया थाने, प्रधानपाड़ा इलाके में घूम रहा था दो दिनों से

जलपाईगुड़ी। एक व्यक्ति किसी कारणवश घर का रास्ता भूल कर मयनागुड़ी ब्लॉक के जोरपाकड़ी इलाके में आ गया। मयनागुड़ी ब्लॉक के जोरपाकरी से सटे प्रधानपाड़ा इलाके में दो दिनों से एक अजनबी घूम रहा था। उस समय स्थानीय लोगों को. . .

जलपाईगुड़ी। एक व्यक्ति किसी कारणवश घर का रास्ता भूल कर मयनागुड़ी ब्लॉक के जोरपाकड़ी इलाके में आ गया। मयनागुड़ी ब्लॉक के जोरपाकरी से सटे प्रधानपाड़ा इलाके में दो दिनों से एक अजनबी घूम रहा था। उस समय स्थानीय लोगों को उस पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई।
फिर गुरुवार को मयनागुड़ी थाने की पुलिस से संपर्क कर थाने लाया गया। पुलिस ने बताया कि शख्स का घर ओडिशा में है। उनका नाम लक्ष्मण दुर्गा है। पुलिस ने बताया कि पुलिस शख्स के स्थानीय प्रशासन से संपर्क करेगी और उसे घर भेजने की व्यवस्था करेगी। मयनागुड़ी पुलिस स्टेशन के आईसी तमल दास ने कहा कि व्यक्ति का घर और कहां है, इसकी सारी जानकारी लेकर उसे उसके घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।